जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में तस्कर कार से ढो रहा था शराब : पुलिस ने पीछा किया तो कार छोड़कर भागा आरोपी , 80 पेटी शराब जब्त
जबलपुर, यशभारत। रांझी की व्यायामशाला के पास पुलिस ने देर रात पुराने बदमाश की कार का पीछा करते हुए अस्सी पेटी शराब जब्त की है। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पुलिस पार्टी ने पीछा किया तो आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
सहदेवराम साहू थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कि बल्लू पटवा शराब बदमाश तस्कर है। जिसके बाद पुलिस लगातार मुखबिरों को अलर्ट कर, ताक पर बैठी थी। देर रात आरोपी कार से रांझी व्यायामशाला के पास से शराब लोड कर गुजरा। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तत्काल पुलिस पार्टी आरोपी की कार का पीछा करने लगी। जिसके बाद आरोपी कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार में लोड अस्सी पेटी शराब जब्त कर, आरेापी को तलाश रही है।