रांझी में चोर ले उड़े काजू, किसमिस और नगदी : दुकान संचालक को लगाई 70 हजार की चपत
्जबलपुर, यशभारत। थाना रंाझी के व्हीएफजे में एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने काज,ू किसमिस एवं चाकलेट व नगदी समेत 70 हजार का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। पीडि़त ने बताया कि वह कल दुकान बंद कर घर चला गया था और आज सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ एक ओर पड़ा था और दुकान का सामान गायब था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार राघव तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी व्हीएफ जे गेट नम्बर 4 रिछाई ने पुलिस को बताया कि वह किराना दुकान एंव कपड़े की दुकान चलाता है । दुकान बंद करके घर चला गया था आज सुवह लगभग 6 बजे आकर देखा तो पीछे का लोहे का दरवाजा टूटा थाद्ध अंदर रखी काजू किसमिस एंव चॉकलेट तथा तेल की पेटी एव दुकान में रख्ेा पैसे गायब थे। कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी रात में पीछे के लोहे के दरवाजे को तोडकर अंदर घुसकर नगदी सहित लगभग 70 हजार रूपये कीमती सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।