रांझी में चोरों का धाबा : मेन रोड में खड़ा ऑटो चोरी, किराना दुकान के टूटे ताले

जबलपुर, यशभारत। शहर में चोरों के हौसले सांतवे आसमान पर है। जिसके चलते थाना रांझी में दरमियानी रात चोरों ने धाबा बोलते हुए मेन रोड में खड़ा एक ऑटो और किराना दुकान में हाथ साफ करते हुए करीब 15 हजार का माल साफ कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर, आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार नितिन कुमार चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी कांचघर चौक घमापुर ने पुलिस को बताया कि वह आटो चलाता है । उसका आटो क्रमांक एमपी 20 आर 9134 मनीष कोष्टा के नाम पर रजिस्ट्रेशन है । श्रीराम फ ायनेंस से 4 माह पूर्व खरीदा था। आटो ड्रायवर हिमांशु सिंह राजपूत निवासी गोकलपुर रांझी चलाता है, जो ऑटो को अपने पास ही रखता था। दरमियानी रात हिमांशू राजपूत ने ऑटो अपनी बुआ मंजू बर्मन के घर के पास सांई होण्डा के सामने मेन रोड पर खड़ा किया था । जहां से ऑटो चोरी हो गया।
गुटखा, सिगरेट के पैकिट गायब
इसी प्रकार थाना रांझी में जगतमाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी मोहनिया ने पुलिस को बताया कि देशी शराब के सामने उसकी किराने की दुकान है । दरमियानी रात को वह दुकान बंद करके घर चला गया था। आज सुवह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुये थे। आधा शटर खुला था, दुकान के अंदर जाकर देखा तो गैस सिलेण्डर , एक गैस चूल्हा, होमथिएटर, गल्ला पेटी, राजश्री गुटखा के 6 पैकेट एवं सिगरेट के पैकेट गायब थे । अज्ञात चोर दुकान की शटर का ताला तोड़कर लगभग 15 हजार रूपये का सामान ले उड़ा। पुलिप मालमों की जांच में जुटी है।