जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में गहने और नगदी ले उड़े चोर : डॉक्टर के यहां इलाज कराने गई थी पीडि़ता
जबलपुर, यशभारत। रांझी के गांधी चौक में डॉक्टर के यहां इलाज करने गई पीडि़ता का घर चोरों ने साफ करते हुए अलमारी में रखे कीमती गहने और नगदी दस हजार पार कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रीती जोसफ 40 वर्ष निवासी गांधी चौक ने बताया कि वह अपने घर में ताला लगाकर इलाज कराने के लिये गयी थी जहॉ से पति के साथ वापस घर जाकर देखी तो वाउण्ड्री के गेट की कुंडी अंदर से लगी थी, गेट का ताला खोलकर वाउण्ड्री के अंदर गये तो देखा की सामने के कमरे का ताला टूटा था । अंदर जाकर देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली थी लॉकर भी खुला था लाकर में रखे सोने के कंगन, नाक की लोंग तथा 10 हजार रूपये नगद गायब थे।