जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में काजू-किसमिस की चोरी : किराना दुकान से नगदी 20 हजार उड़ाकर चोर फरार
जलबपुर, यशभारत। रांझी मेन रोड पर शातिर चोरों ने किराना दुकान की शटल का ताला तोड़कर काजू किसमिस सहित नगदी बीस हजार उड़ाकर फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त किराना दुकानदार ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संतोष साहू ने बताया कि उसकी मेन रोड में किराने की दुकान है। देर रात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे हुए काजू किसमिस सहित गल्ले में रखे हुए बीस हजार रुपये चुराकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही खंगालकर आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।