जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी की हार्डवेयर दुकान में 50 हजार की चोरी : गल्ले से रकम उड़ाकर शातिर चोर फरार, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही पुलिस

जबलपुर, यशभारत। रंाझी के रक्षानगर कालोनी में हार्डवेयर दुकान में ताला तोड़कर चोरों की गैंग ने गल्ले में रखे 50 हजार रुपये उड़ाकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में लगी है।
पुलिस ने बताया कि कमल कुमार मोटवानी 46 वर्ष निवासी रक्षानगर कालोनी ने बताया कि वह मार्डन हार्डवेयर का संचालक है। उसकी दुकान अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू में है। देर रात वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था । सुबह जब दुकान खोली तो कुछ सामान बिखरा पड़ा था ।दुकान के केश काउण्टर में जो उसने 50 हजार रूपये रखे थे वह नहीं थे। दरमियानी रात में कोई शातिर चोर चोरी कर ले गया ।