रसल चौक-हनुमानताल में नगर-निगम ने हटाए अतिक्रमण : पक्के निर्माणों पर चला बुल्डोजर

जबलपुर, यशभारत। रसल चौक और हनुमानताल क्षेत्र में जिला प्रशासन ने आज सुबह अतिक्रमण हटा दिए हैं। यहां सड़क किनारे बने मकान और लगने वाली दुकान, ठेला-ठिलिया वालों को हटा दिया। साथ ही जेसीबी मशीन के माध्यम से हुए पक्के निर्माण, टीन और शेड इत्यादि को नेस्तनाबूत किया गया। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चला कर अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इसके चलते सड़कों पर दुकान लगाने वालों की शामत आई हुई है। इसी क्रम में हनुमानताल में आज अतिक्रमण हटाए गए हैं। यहां एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह की उपस्थिति में निगम अमले ने कार्रवाई की। दरअसल अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त है। इसके चलते लगातार अभियान चला कर नगर-निगम अमला कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते रसूखदारों के अतिक्रमण के अलावा छुट-पुट व्यवसायियों द्वारा सड़क किनारे किए गए बेजा कब्जे भी इस कार्रवाई की जद में आ रहे हैं।
इसी क्रम में नगर-निगम के बाजार विभाग द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण अमला और जरुरत पडऩे पर पुलिस की भी सहायता ली जा रही है।