रद्दी चौकी में ऑटो चालक की हत्या पार्किंग को लेकर उपजा था 2 के चालकों के बीच विवाद
जबलपुर यशभारत। जबलपुर में दो ऑटो ड्राइवरों के बीच रद्दी चौकी खंडेलवाल फर्नीचर के सामने पार्किंग को लेकर रविवार 17 अक्टूबर की शाम 6.15 बजे विवाद हो गया । एक ऑटो में सोनू – मोनू नाम के युवक थे । दोनों ने दूसरे ऑटो ड्राइवर शेरू की छाती में चाकू मार दिया । एक ही वार में शेरू की मौके पर ही मौत हो गई । मौके पर गोहलपुर थाने की पुलिस और सीएसपी अखिलेश गौर पहुंचे हैं । पुलिस के मुताबिक युवकों के घरवालों के बारे में पता किया जा रहा है ।
गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे के मुताबिक सुब्बाशाह मदार छल्ला निवासी शेरखान उर्फ कुन्नू ( 30 ) लोडिंग वाहन एमपी 20 एलए 7805 चलाता था । वह रद्दी चौकी में खंडेलवाल फर्नीचर के सामने लोडिंग वाहन लगाता था । यहां से बिकने वाले फर्नीचर को पहुंचाने की बुकिंग करता था । शाम करीब 5.15 बजे वह लोडिंग वाहन लेकर दुकान के सामने पहुंचा था । लोडिंग वाहन पार्क कर रहा था , तभी लकड़गंज निवासी सोनू खान व मोनू खान अपना लोडिंग वाहन लेकर पहुंचे ।
एक घंटे तक तड़पता रहा , कोई मदद को आगे नहीं आया क्षेत्रीय पूर्व पार्षद गुलाह हुसैन के मुताबिक शेरखान लहूलुहान हालत में एक घंटे तक तड़पता रहा , पर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया । दुकान में 15 से 20 लोग काम करते हैं । में बावजूद किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया । वह मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा । यहां तक कि किसी ने पुलिस को भी खबर कर दी होती , तब भी जान बच सकती थी । अधिक रक्तस्राव के चलते मौत हो गई । शाम करीब 6.15 बजे के उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी ।
एक आरोपी गिरफ्तार , दूसरे की तलाश खबर मिलते ही गोहलपुर टीआई , सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर , एएसपी रोहित काशवानी भी मौके पर पहुंचे । तब तक शेरखान के पिता मुन्ना खान सहित अन्य लोग भी पहुंच गए । गोहलपुर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर सोनू खान को गिरफ्तार कर लिया है । मोनू खान की तलाश जारी है । पुलिस ने प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है ।