रंगनाथ मंदिर में भव्यता से मनाई गई गुरुपूर्णिमा, संकीर्तन एवं महाप्रसाद
कटनी। स्थानीय रंगनाथ नगर में भगवान श्री रंगनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के महोत्सव में प्रातः 8:00 बजे भगवान का भव्यअभिषेक पूजन आरती पश्चात वेद पाठ, विविध दिव्य स्तोत्रों द्वारा भगवान श्री रंगनाथ जी की प्रसन्नता केलिए स्तुतियां की गईं। पश्चात् श्री रङ्गनाथ मन्दिर प्रतिष्ठापक त्रिपाद विभूति अनंत श्री गरुड़ध्वजाचार्य आचार्य जी महाराज एवं परम पूज्य अनंत श्री विभूषित इंदिरा रमण स्वामी जी महाराज के चित्रपट पर माल्यार्पण तिलक, वंदन आरती एवं विविध स्तोत्रों संकीर्तन के द्वारा सद्गुरुदेव की वन्दना की गई। श्री गरुड़ध्वज वेद पाठशाला के प्राचार्य पंडित धीरेंद्र द्विवेदी एवं आचार्य संदीप पांडे के निर्देशन में वैदिक छात्रों ने वेद पाठ एवं विविध स्तोत्रों का सुमधुर गायन, संकीर्तन आदि सभी कार्य सम्पन्न हुए। कार्यक्रम अन्त में भगवान को भोग निवेदित करते हुए सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर सर्वश्री रमेश शुक्ला, मधुसूदन गट्टानी, विनोद माहेश्वरी तेला, संपत गट्टानी, सत्येंद्र शुक्ला, विनोद सेठिया, वेंकट गट्टानी सहित अनेक पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो शिष्यों ने की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।