यू ट्यूब में वीडियो देखकर एटीएम में चोरी का प्लान बनाया, वीडियो के अंत देखना भूला जिसमें पुलिस पहुंच जाती है

जबलपुर, यशभारत। अधारताल स्थित एक एटीएम में सेंध लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बहुत जल्दी बड़ा आदमी बनना चाहता था इसलिए रात में शराब पीकर यू-ट्यूब में एक वीडियो देखा जिसमें उसने देखा कि किस तरह से एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी की जाती है। वीडियो देखने के बाद वह एटीएम पहुंचा और वहां पर तोडफ़ोड़ करने लगा लेकिन इसी बीच पुलिस आ गई और वह पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि वीडियो के अंत देखना भूल गया अगर वह देख लेता तो पकड़ा नहीं जाता।
थाना अधारताल में पुष्पक नगर निवासी 61 वर्षीय मनमोहन ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विजयनगर में एटीएम चैनल मैनेजर फैसीलेटर के पद पर पदस्थ है। लगभग 10 बजे चैक किया तो हनुमान मंदिर के पास स्टेट बैंक महाराजपुर लॉबी स्थित एटीएम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम के लाबी में अंदर घुसकर एटीएम में रखे रूपये चुराने का प्रयास कर तोड़ फोड़ किया है जिससे एटीएम मशीन टूट फूट गयी हैै जिसकी सूचना उसने अपने उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से दी है, एटीएम टूटने से लगभग 5 हजार रूपये का नुकसान हुआ हैै यदि आरोपी एटीएम तोडऩे में सफल हो जाता तो 5 लाख रूपये का नुकसान होता।
सी.सी.टी.व्ही. फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने रिपोर्टर पर अज्ञात चोर की तालाश करते हुए सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले तो उसमें विवेक ठाकुर पिता भागचंद ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी विश्वकर्मा बस बॉडी के पास सुहागी को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो ए.टी.एम. में घुसकर रूपये चोरी करने के उद्देश्य से पेचकस से तोडफोड़ करना एवं पासवर्ड डालने वाला डायलर चोरी करना स्वीकार किया