![यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात, दुनिया को जिस भरोसेमंद साथी की तलाश, वह भारत- PM नरेंद्र मोदी 1 download 9](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2022/06/download-9.jpg)
लखनऊ में शुक्रवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में 80 हजार करोड़ रुपए की 1,406 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास PM नरेंद्र मोदी ने किया। PM मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा करने के लिए निवेशकों का धन्यवाद। UP के युवाओं की प्रतिभा, उनका संकल्प और समर्पण आपके सभी सपनों को पूरा करेगा। UP में 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते हुए हैं। ये रिकॉर्ड निवेश UP में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएंगे। ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है। दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है, उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है।”
कभी समय मिले तो मेरी पुरानी और नई काशी देखकर आएं
PM मोदी ने कहा, “काशी का सांसद हूं। आग्रह है कि समय निकालकर मेरी काशी को देख आइए। पुरातन काशी इतनी नई नवेली हो सकती है, यह UP सरकार के संकल्प से ही संभव है। UP की ताकत का जीता जागता उदाहरण है।”