यूनियन चुनाव को लेकर रेल कर्मचारियों में उत्साह, 7 केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग, 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी ले रहे मतदान में हिस्सा
रेलवे कर्मचारियों के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा चुनाव
कटनी, यशभारत। करीब 11 साल बाद हो रहे रेल यूनियनों के चुनाव को लेकर कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अपनी पसंदीदा यूनियन का चुनाव करने के लिए सुबह से कर्मचारी मतदान केन्द्रो ंमें पहुंचकर मतदान में सहभागिता दे रहे हैं। जिले में 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज 4 और कल 5 दिसंबर को मतदान कराया जा रहा है। चुनाव में 5 यूनियन अपनी किस्मत आजमा रही हैं और उनके भाग्य का फैसला जिले के 5 हजार 700 औैर जबलपुर जोन के करीब 19 हजार कर्मचारी कर रहे हैं। रेलवे कर्मचारियों के भविष्य के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। वर्चस्व की लड़ाई में कौन सी यूनियन आगे होती है और कौन सी पीछे, यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा। गौरतलब है कि इसके पहले अप्रेल 2013 में रेल यूनियन के चुनाव हुए थे। पिछले काफी समय सेे रेल यूनियन के चुनाव कराए जाने की मांग की जा रही थी। चुनाव की घोषणा होते ही रेल यूनियनों नेे तैयारियां शुरू कर दी। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब चुनाव में पांच संगठन मैदान में हैं। पश्चिम मध्य रेलवे जोन में प्रशासन ने पहली बार पांच यूनियनों को चुनाव के लिए क्लीरेंस दिया है। उनके बीच मुकाबला होगा कि कौन सी यूनियन रेलवे कर्मचारियों की सही आवाज बन पाएगी। जानकारी के मुताबिक चुनाव को लेकर जिले में सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रेलवे इंस्टीट्यूट कटनी, टीआरडी ट्रेनिंग सेंटर कटनी, एरिया मैनेजर ऑफिस एनकेजे, रेलवे सामुदायिक भवन एनकेजे, टीआरएस शेड, डीजल शेड व आरओएच शेड में केंद्र बनाया गया है। यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सीक्रेट बैलेट से वोटिंग होगी। चुनाव के लिए क्लास-2 के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।चुनाव में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एपलाइज यूनियन, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, वेस्ट सेंट्रल रेलवे वर्कर यूनियन अपनी किस्मत आजमा रही हैं।