
ग्रैमी अवार्ड्स 2022 समारोह के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक वीडियो मैसेज दिखाया गया। उन्होंने यूक्रेनी नागरिकों पर हो रहे जुर्म के लिए रूस के लीडर्स को जिम्मेदार ठहराया। लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में भारतीय समयानुसार तड़के करीब 5:30 बजे शुरू हुआ।
जेलेंस्की ने आगे कहा, ‘हम अपनी धरती पर रूस से लड़ रहे हैं। वह अपने बमों के साथ एक भयानक सन्नाटा लाता है, जो मौत से लिपटा रहता है। इस सन्नाटे को आप अपने म्यूजिक से भरें, इसे भरकर हमारी कहानी बताएं। अपने सोशल नेटवर्क से या अपने टीवी नेटवर्क से आप युद्ध की सच्चाई बताएं। आप किसी भी तरीके से हमारा सपोर्ट करें, लेकिन खामोश न बैठें। फिर शांति आएगी।