युवाओं को रोजगार दो या कुर्सी छोड़ो, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया चाय की केतली लेकर विधानसभा पहुंचे

यश भारत (स्पेशल डेस्क)/ प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया। जबलपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया हाथ में चाय की केतली लेकर पहुंचे और विधानसभा में चाय बांटी।
विधायक लखन घनघोरिया का आरोप है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सामने आ रही धांधलियों और विभिन्न परीक्षाओं के बाद हजारों चयनित युवाओं को नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जाने से प्रदेश का नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है। तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लाखों रुपए खर्च कर डिग्री हासिल करने के बाद प्रदेश का नौजवान चाय बेचकर अपना गुजारा करने को मजबूर हो चुका है। ऐसे में प्रदेश के नौजवानों को रोजगार देने में विफल प्रदेश की निकम्मी सरकार को चेताने के लिए कांग्रेस विधायक दल के द्वारा सरकार को चेताने का काम किया गया है। इस अनोखे प्रदर्शन के द्वारा कांग्रेस पार्टी ने सरकार से युवाओं को रोजगार देने या कुर्सी छोड़ने की मांग की है।