युवाओं को निशाना बनाकर कर रहे थे कच्ची शराब का गोरखधंधा
ग्वारीघाट में 62 लीटर कच्ची शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
जबलपुर। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत पुलिस ने बाइक सवारों से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है, कार्रवाई के दौरान यह खुलासा हुआ कि पकड़ा गया युवक केवल श्रमिक है, जबकि सफेदपोश सरगना पुलिस की पहुंच से कोशों दूर है। आरोपी पुलिस की नाक के नीचे वर्षों से यह गोरखधंधा चला रहे थे, जो खासतौर पर युवा और किशोरों को निशाना बनाकर ऊंचे दामों में यह शराब बेंच रहे थे।
थाना ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति एक्सिस मोपेड में कच्ची शराब लेकर भटौली तरफ आ रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार भटौली के पास कच्चे मार्ग मोड़ के पास नाकाबंदी की गयी। कुछ ही देर बाद सुजुकी कम्पनी की एक्सिस मोपेड आरोपी आए और पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर भागे जिनका दौड़कर पीछा किया, भागते समय दोनों एक्सिस से गिर गए, गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर झाड़ियों तरफ भागने में सफल हो गया। वहीं, दूसरे युवक को एक खाकी रंग के बड़े थैला के साथ पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी प्रेमसिंह ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी ककरैया तलैया खेरमाई के पास गोरखपुर की तलाशी लेने पर 62 पन्नियों में 62 लीटर कच्ची शराब पाई गयी, जिसने भागने वाले साथी का नाम पूछने पर भागने वाले का नाम राहुल साहू उर्फ काला निवासी माण्डवा बस्ती बताते हुये शराब राहुल साहू उर्फ काला की होना तथा स्वयं 300 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी के हिसाब से राहुल साहू के पास काम करना पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है। आरोपी प्रेम सिंह ठाकुर से 62 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर का एक्सिस वाहन जब्त करते हुए फरार आरोपी राहुल साहू की तलाश जारी है।