जबलपुरमध्य प्रदेश
युवती को ऑटो चालक ने मारी टक्कर : मंदिर के दर्शन कर लौट रही थी घर
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में एक ऑटो चालक ने युवती को टक्कर मार दी। मामला रामपुर पेट्रोल पंप का है। युवती मंदिर के दर्शन करके घर लौट रही थी, तभी आरोपी से रोड के किनारे खड़ी युवती को धक्का मारकर, मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीडि़ता रोड पर गिर गयी। जिसे आसपास के लोगों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना में युवती के पैरों में चोट आई है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खुश्बू चौधरी पिता रौशन चौधरी 22 साल निवासी बादसा हलवाई मंदिर के पास की निवासी है। पीडि़ता ने बताया कि वह दर्शन कर लौट रही थी। तभी ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 3484 के चालक ने टक्कर मार दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।