जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक गेट नंबर-1 पर खड़ा था, आरोपी ने मार दी चाकू : कहा- घूरकर देखोगे तो जान से कर दूंगा खत्म

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के पास युवक खड़ा था, तभी आरोपी आया और कहने लगा यहां क्यों खड़े हो और घूरकर क्यों देख रहे हो। जब युवक ने विरोध किया तो धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार जहीर अहमद अंसारी 35 वर्ष निवासी कसाई मंडी ने पुलिस को बताया कि वह हलवाई का काम करता है । जब वह कसाई मंडी से कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के सामने खड़ा था तभी रंगा चौधरी का बेटा उसे घूरकर देखने लगा, उसने कहा कि ऐसे क्यों देख रहा है तो गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो युवक ने किसी नुकीली चीज से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया।