जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक को दबोचकर लाठी से कर दी जमकर धुनाई : रोड पर पलटे टपरे को देखना पड़ा भारी

जबलपुर, यशभारत। खितौला में रोड पर पलट गए टपरे को देख रहे पीडि़त युवक से आरोपी ने गालीगलौच की और जब उसने विरोध किया तो धक्का मारकर दीवार में सिर पटका और लाठी भांजते हुए धुनाई कर दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि छंगा उर्फ ओमप्रकाश कोल 34 वर्ष निवासी लखराम मोहल्ला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह घर से चाय लेने बजार आया था । कलारी के पास एक टपरा पलटा पड़ा था वहीं पर खड़े हेाकर देखने लगा, तभी अन्नू उर्फ अनुराग कोल आया और गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो उसके जोर से धक्का दे दिया जिससे उसका सिर दीवाल में टकरा गया । इतना ही नहीं लाठी से हमलाकर घायल कर दिया। उसकी पत्नी एवं अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो अन्नू उर्फ अनुराग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।