जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक को दबोचकर की चाकूबाजी : पैदल जा रहे युवक को किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत झामनदास चौक में बाल कटवाने पैदल जा रहे एक युवक को दो बदमाशों ने घेरकर पहले तो जमकर मारपीट कर दी और फिर चाकू से पैर में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार 17 वर्षीय बालक निवासी शाीतलामाई घमापुर ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर से बाल कटवाने चुंगी नाका की तरफ पैदल जा रहा था । तभी झामनदास चौक के पास शुभम और भरत आ रहे थे । वह शुभम से टकरा गया तो शुभम पिल्ले गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो शुभम उसके साथ मारपीट करने लगा, जिससे वह गिरने लगा तो भरत ने उसे पकड़ लिया और शुभम ने चाकू से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया।