जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक को घेरकर रोड में ट्रेफिक के बीच फेेंका : पुरानी रंजिश पर की जमकर मारपीट, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को दबोचकर तीन आरेापियों ने पहले तो जमकर मारपीट की और फिर ट्रेफिक के बीच में फेंककर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों और उसके साथियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आकाश मलिक 35 साल अपने घर जा रहा था। तभी देर रात बड्डू और उसके दो साथी मिले। जो उसे देखकर गालीगलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर कैंट पोस्ट ऑफिस के पास फेंककर चलते बने। पुलिस जांच कर रही है।