युवक को घेरकर ताबड़तोड़ घोंपी चाकू : पुरानी रंजिश का बदला लेने तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। हनुमानतान थाना अंतगत भानतलैया में शनिवार की देर रात एक युवक को घेराकर, मोहल्ले के ही तीन आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। वारदात के बाद मची चीखपुकार के बीच युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की हालत स्थित है। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जय सोनकर पिता देवानंद सोनकर भानतलैया का निवासी है। देर रात आरोपी अक्कू उर्फ अखिलेश ने अपने दो साथियों कार्तिक कुमार और एक अन्य के साथ मिलकर पहले तो पीडि़त युवक को घर के बाहर बुलाया और फिर जमकर गालीगलौच की। जब युवक ने विरोध किया तो चाकूओं से वार कर, आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को दबोचने सरगर्मी से तलाश कर रही है।