जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक की करंट लगने से मौत : पहाड़ी पर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट के तार बिछाए थे

सतना l जिले के बिरसिंहपुर इलाके के रड्या गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
सभापुर पुलिस के मुताबिक, रड्या निवासी 35 वर्षीय छोटेलाल सिंह रविवार दोपहर गांव से दूर निवारी पहाड़ी पर मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर सभापुर टीआई शंखधर द्विवेदी मौके पर पहुंचे।
शुरुआती जांच में पता चला कि छोटेलाल सिंह ने पहाड़ी पर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट के तार बिछाए थे। वह रविवार सुबह पहाड़ी पर देखने गया था कि करंट में कोई जानवर फंसा या नहीं, लेकिन वह खुद ही करंट की चपेट में आ गया l