मध्य प्रदेशराज्य

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: : कल से शारदेय नवरात्र प्रारंभ, 9 दिवसीय होगा दिव्य अनुष्ठान 

Table of Contents

नरसिंहपुर यशभारत। या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

शारदीय नवरात्रि कल से प्रारंभ हो रहे हैं और आने वाले नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा की 9 शक्ति की पूजा- आराधना की जाएगी। नवरात्रि के इस पर्व का आखिरी उपवास नवमीं के दिन होगा। इसके बाद विजयादशमी है। नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा को घटस्थापना की जायेगी।

नवरात्रि के पहले दिन यानी बैठकी पर नगर के देवी मंदिरों में जल ढारने वालों की भीड़ अल सुबह से ही रहेगी, श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंचकर माँ भगवती के चरणों में जल अर्पित व पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। नगर में दुकानदारों द्वारा फलहार की दुकानें भी सजाकर रखी हुई है। जहां नागरिक जाकर खरीददारी कर रहे है।

श्रद्धालु रखेंगे उपवास
शक्ति आराधना के महापर्व नवरात्रि पर माँ जगतजननी के कई भक्त नौ दिनों तक मौन उपवास धारण करेंगे। तो कई भक्तों ने निर्जला व्रत रखकर माँ की आराधना में लीन रहेंगे।

नगर में कई स्थानों पर सज गये दुर्गा पंडाल
नवरात्रि की पावन बेला में नगर में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा माँ की प्रतिमा स्थापित की जाती है। दुर्गा मंडल के सदस्यों ने माँ भगवती की मूर्ति स्थापित करने के लिए पंडाल सजा लिये है जो आज इन पंडलों में माँ भगवती की प्रतिमाएं विराजमान करेंगे। बारिश को देखते हुए दुर्गा मंडलों के सदस्यों ने विशेष तरीके से दुर्गा पंडाल निर्मित किये हुए है।

मूर्तिकार दिखे अतिव्यस्त
नवरात्रि को देखते हुए मूर्तिकारों द्वारा दुर्गा प्रतिमाएं निर्मित की जा रही थी। नवरात्रि के एक दिन पहले मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए है देर रात तक माँ की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में अति व्यस्त नजर आये। मूर्तिकार ललित कश्यप ने बताया कि माँ भगवती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, इस वर्ष नगर में कई जगह दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी, इसको देखते हुए हमारे पास अभी अत्याधिक काम है। मूर्तिकार श्री कश्यप ने बताया कि हमारे द्वारा लगभग एक माह पूर्व से ही दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था, बारिश होने के चलते काम की रफ्तार धीमी रही। नगर में बैठकी से लेकर पंचमी तक दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। दुर्गा समितियों के द्वारा जो हमारे यहां माँ की मूर्ति बुकिंग की गयी थी उन्हीं मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है हमारे द्वारा इस बार बुकिंग की मूर्ति ही निर्मित की गयी है।
मंदिरों में हुई विशेष साज-सज्जा
पर्व को देखते हुए नगर के देवी मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई है जहां मंदिर में रंग-रोगन के साथ-साथ अत्याधुनिक लाईटों से मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।
दिन भर गंूजते रहे जयकारे
अपने-अपने पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए भक्तों द्वारा मूर्तिकारों के यहां से दुर्गा प्रतिमाएं ले जायी जा रही है, भक्तों द्वारा लगाये जा रहे माँ के जयकारों से पूरा नगर देवीमय हो रहा है।

गुंदरई में की जायेगी प्रतिमाएं स्थापित
समीपस्थ ग्राम गुंदरई में इस वर्ष माँ दुर्गा की विभिन्न प्रकार की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी। दुर्गा समिति के सदस्यों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बीते दिवस कल नगर से देवी प्रतिमाएं का भव्य जुलूस निकाला गया। वहीं सदर मढिय़ा के पीछे स्थापित होने वाली माता काली की प्रतिमा ढाले बाजों, आतिशबाजी के साथ पंडाल तक ले जायी गई। बीते दिवस दुर्गा पंडालों में दुर्गा प्रतिमा विराजमान करने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा ले जायी जा रही है जिससे नगर का वातावरण देवीमय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button