मध्य प्रदेश

यश भारत सागर :  खुलासा  :  कोर्ट में चल रहे मामले में राजीनामा नहीं करने पर पत्थर पटक कर की थी जघन्य हत्या : 3 आरोपी गिरफ्तार

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सोमवार को मोतीनगर थाना क्षेत्र में मिली युवक की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में थाना मोतीनगर टी आई जसवंत सिंह राजपूत ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि 15 दिसंबर को सुबेदार वार्ड सागर निवासी बृजेश पिता स्व. विमल अहिरवार उम्र 28 साल ने रिपोर्ट लेख कराई है कि उसका भाई दीपेश पिकअप से माल ढोने का काम करता था। 14 दिसंबर की शाम करीब 07 बजे दीपेश खुरई माल ले जाने को कहकर पिकअप लेकर चला गया था। रात करीब 12 बजे तक दीपेश के घर न आने पर दीपेश को फोन किया था जिस पर उसने बताया था कि गल्ला मण्डी के पास पिकअप पंचर हो गई है। जिसके कारण रात करीब 02 बजे तक घर आ पाउगा। सोमवार की सुबह करीब 08 बजे बृजेश के दोस्त शुभम पटैल ने बताया कि तुम्होरे भाई दीपेश की लाश पुरानी काली मंदिर के सामने दीवाल के पास पडी है। वहां जाकर देखा तो दीपेश अरिहवार का शव दीवाल के किनारे पडा था दीपेश के सिर को किसी ने सीमेंट कंकरीट के पत्थर के कुचल दिया है। मृतक के भाई बृजेश द्वारा उक्त सूचना दिए जाने पर थाना मोतीनगर में अपराध क्र 1370/2024 धारा 103(1), 238,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना हत्या से संबंधित एवं अत्यंत गंभीर होने के कारण पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा तत्काल आरोपी की पातासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत के निर्देशन में अलग अलग टीमें गठित कर आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। इसी क्रम में संबंधितों से पूछताछ में पता लगा कि वर्ष 2022 में दीपेश के साथ अन्नू चौबे एवं उसके साथियों ने मारपीट की थी जिस पर दीपेश ने उनके खिलाफ रिपोर्ट की थी।जिसका केस न्यायालय में चल रहा है।

बैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर विवेचना के दौरान प्रकरण में संदेही आरोपीगण अन्नू उर्फ चंद्रकांत चतुर्वेदी (चौबे) पिता रामवचन चौबे उम्र 38 साल नि० पतंनगर वार्ड सागर, कलू उर्फ शिवराज पिता मुन्नालाल लोधी उम्र 32 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर तथा अभय पिता चंद्रभान घोषी उम्र 27 साल नि० कनेरा देव सागर को पुलिस अभिरक्षा लेकर सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मृतक द्वारा पुराने प्रकरण में समझौता न करने पर पत्थर पटक कर हत्या करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए स्थान से खून से सने कपड़े और जूते जो आरोपी द्वारा घटना के समय पहने गए थे बरामद किए। आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

मोतीनगर टीआई जसवंत सिंह ने यश भारत को बताया कि आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध पूर्व से ही विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं। जिनमें अन्नू उर्फ चंद्रकांत चुतुर्वेदी (चौबे) पर जुआ सट्टा समेत अन्य मामलों में कुल 06 अपराध, कलू उर्फ शिवराज लोधी पर कुल 04 अपराध, अभय घोषी पर (कुल 02 अपराध विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं।

सनसनीखेज हत्या के उक्त मामले का खुलासा करने में टीआई जसवंत सिंह राजपूत, उनि ललित बेदी, उनि नंदराम सिंह ठाकुर, सउनि राकेश भटट. प्रआर दिनेश कुमार, प्रआर अनिल प्रभाकर, प्रआर जयसिंह राजपूत. प्रआर सुशील राय, प्रआर प्रमोद बागरी, प्रआर जानकी रमण मिश्रा, प्रआर देवेन्द्र कुमार, प्रआर सौरभ रैकवार, आर 1120 पवन सिंह, दीपक कुमार, आर मंजीत, देवेंद्र शुक्ला, प्रेमकुमरे, आर चंदन, आर नेकराम, योग प्रकाश, देवेन्द्र सुमन, अंचल सेन, गुडडू शर्मा, हरिशचंद्र, धमेन्द्र यादव, अयान खान. उमेश कुमार शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button