जबलपुरमध्य प्रदेश

यश भारत ब्रेकिंग :पांच किलो गॉजा के साथ युवक गिरफ्तार…. पढ़े पूरी खबर

 

मंडला। मंडला पुलिस द्वारा जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। क्लीन स्वीप अभियान के तहत अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना मिल रही है। सूचना पर मंडला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी में मुखबिर द्वारा अवैध गांजा तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर चौकी मनेरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मेन रोड औद्योगिक क्षेत्र प्रवेश द्वार बोर्ड के पास मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति जो लाल रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकल से पीठ पर काले रंग का बैग रखा हुआ आता दिखाई दिया। चौकी मनेरी पुलिस स्टाफ द्वारा समझदारी से घेराबंदी कर रोका गया। जिसके पास रखे काले रंग का बैग की तलाशी ली गई तालाशी करने पर 04 पैकेटो में कुल 5 किलो 16 ग्राम गांजा कीमती 55 हजार रुपए का मिला। पुलिस टीम द्वारा आरोपी वारंटी पारधी पिता ग्यारंटी (गारंटी ) पारधी 30 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना बीजाडाडी मंडला के कब्जे से 04 पैकेटो में 5 किलो 16 ग्राम गांजा और तस्करी में उपयोग एक लाल रंग की लिवो होण्डा कंपनी की मोटरसाईकिल कीमत 40 हजार रुपए जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना बीजाडांडी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक वर्षा पटेल, पुलिस चौकी मनेरी प्रभारी उनि मानिक पटले, सउनि छवि लाल सूर्यवंशी, सउनि जयराम सैय्याम, सउनि मनोज सेन, प्रधान आरक्षक रवीन्द्र मरावी, नारायण उड़के, आरक्षक कैलाश उपाध्याय, प्रशांत अवस्थी, अनुपम तिवारी, आनंद कोरी, रोहित सिंगौर, महिला आरक्षक आरती मल्लाह, प्रियंका मिश्रा, रुपवती उर्तेरी, बीना जादौन, आरक्षक हेमराज मर्सकोले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu