यश भारत ब्रेकिंग होली के हुड़दंगिया ने मजदूर को घोप दिया चाकू,डांस करने रोका तो कर दी हत्या

जबलपुर यश भारत। घमापुर थाना अंतर्गत एक मजदूर की आजा धुरेड़ी के दिन हत्या कर दी गई ।हत्या डांस करने मना करने में हुई है ।पुलिस के मुताबिक घमापुर सिद्धबाबा चाचा किराना स्टोर के पास रामगोपाल कुशवाहा मजदूरी का कार्य करते हैं ।आज दिन के तीन बजे अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे ,उसी वक्त बाजू में डांस कर रहे कुछ नवयुवकों की टोली को उन्होंने डांस करने के लिए रोकते हुए कहा कि इतनी देर से गाना बजाकर नाच रहे हो ,अब बंद कर दो, बस यही बात नवयुवकों की टोली को बुरी लग गई ।देखते ही देखते दोनों पक्षों के मध्य विवाद बढ़ गया, इसके चलते रामगोपाल कुशवाहा के पक्ष से किसी ने इन लड़कों की टोली को धक्का दे दिया ।कुछ देर बाद युवक अपने साथ हथियार और चाकू लेकर पहुंच गए ।माहौल इतना बिगड़ गया कि रामगोपाल पर चाकू से वार कर दिया , चाकू लगते ही काफ़ी तेज़ी से खून निकलने लगा,गंभीर हालत में रामगोपाल को अस्पताल ले जाया गया ,जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।मृतक का पार्थिव शरीर को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया ।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।