यश भारत ब्रेकिंग : कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह से यात्रियों में मचा हड़कंप : जांच के बाद बीना से ट्रेन को किया रवाना

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले के बीना रेलवे जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन यहां पहुंची। ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने पर बीना जंक्शन पर ट्रेन को रोककर ट्रेन व यात्रियों की जांच की गई है। करीब 4:30 घंटे चली जांच के बाद बम होने की बात को अफवाह घोषित करते हुए ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
यशभारत को मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे बीना रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में बम होने की सूचना से जीआरपी, आरपीएफ तथा बम निरोधक दस्ता सक्रिय हो गया। इस कवायद को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। बम होने की सूचना जैसे ही बीना आरपीएफ को लगी, पुलिस ने ट्रेन के बीना स्टेशन पर पहुंचते ही घेर लिया। बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाले ट्रेन नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस को सुबह करीब 11 बजे बीना स्टेशन पहुंचने पर रोक दिया गया। आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ट्रेन सहित यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई।
भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद बम स्क्वॉड की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई। सुरक्षा की दृष्टि से सागर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों व प्लेटफॉर्म की जांच की जा रही है। जांच के बाद बम होने की बात अफवाह साबित हुई और करीब 5 बजे ट्रेन को आगे जाने की इजाजत दी गई।
ट्रेन के अंदर और यात्रियों को ट्रेन से उतार कर एक एक यात्री के बैग की भी जांच की गई है। रेलवे स्टेशन पर भी जांच की गई है है। ट्रेन की पूरी तरह से तलाशी के बाद पुलिस एवं जांच दल को ट्रेन में बम नहीं मिला है। बम की सूचना को अफवाह घोषित कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।