जबलपुरमध्य प्रदेश
यश भारत गृहमंत्री अमित शाह लाइव : पांच करोड की लागत से बनने वाले संग्रहालय का किया शिलान्यास, संस्कारधानी के लिए ऐतिहासिक क्षण
जबलपुर, यशभारत। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बलिदान दिवस पर जबलपुर में राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह के 164वें बलिदान दिवस पर गोड़सम्रांग्री रानीदुर्गावति के वंशज वीर नायकों के शोर्य और पराक्रम की गाथा को अमर करने आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गृहमंत्री अमित शाह ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जबलपुर में पांच करोड़ की लागत से बनने वाले ऐतिहासिक संग्रहालय का शिलान्यास किया।
हम सबको प्रेरणा देने उपस्थित हुए गृहमंत्री : फग्गन सिंह कुलस्ते
इस अवसर पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हम सभी को प्रेरणा देने के लिए ही गृहमंत्री यहां उपस्थित हुए है। वहीं सीएम शिवराज को आदिवासियों का हितैषी बताया।