यश भारत खास : ग्वालियर में है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का मंदिर ; 100वें जन्मदिन के मौके पर की गयी विशेष पूजा

यश भारत : ग्वालियर में है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का मंदिर ; 100वें जन्मदिन के मौके पर की गयी विशेष पूजा
ग्वालियर-भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लोग इतना प्यार करते थे कि उनके जीवनकाल में ही उनका मंदिर बना दिया था। जी हां ग्वालियर में पूर्व पीएम अटल बिहारी जी का मंदिर भी है। यूं तो अटल जी के मंदिर में रोज सुबह-शाम आरती होती है। लेकिन आज अटल जी के 100वें जन्मदिन के मौके पर विशेष पूजा की गयी।
-अटल बिहारी वाजपेयी जी की शख्सियत कितनी बड़ी थी,इसका गवाह ग्वालियर की सत्यनारायण टेकरी पर बना ये मंदिर है। यह मंदिर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का है, जो उनके जीवनकाल में ही बना दिया गया था। सीनियर एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने ये मंदिर स्थापित किया था। इस टेकरी पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी अक्सर आते थे और यहां बैठकर पढ़ते थे, दोस्तों के साथ खेलते थे। इसलिए उनकी यादों को संजोए रखने के लिए इस जगह उनका मंदिर स्थापित किया गया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं और समाजसेवियों ने मंदिर पहुंचकर अटल जी की आरती उतारी और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने काव्य पाठ भी किया।
-मंदिर के संस्थापक एडवोकेट विजय सिंह चौहान के मुताबिक इस मंदिर निर्माण के पीछे मंशा यही थी कि अटल बिहारी जी की महान छवि को आने वाली पीढ़ियां भी समझती रहे। अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीते जी बना ये मंदिर उनके जाने के बाद धरोहर की तरह बन गया है। ग्वालियर के इस सपूत को जन्मदिन पर बधाई देने हर कोई यहां पहुंचता है।
-एडवोकेट विजय सिंह चौहान- मंदिर संस्थापक
-आपको बता दे कि अटल जी का यह मंदिर आज शहर के साथ प्रदेश की धरोहर बन गया है। खासकर विश्व पटल पर हिंदी के मह्त्व को अटल जी के द्वारा स्थापित किया गया। ऐसे में अटल जी की प्रतिमा के साथ मंदिर परिसर में ही हिंदी माता का मंदिर भी बनाया गया है।