यश भारत अपडेट -महाकुंभ के महाजाम को लेकर जबलपुर में देर रात अंधमुख बायपास पर गाड़ीयों का जमावड़ा, प्रशासन ने गोसलपुर व अंधमुख भेड़ाघाट बायपास से लौटाई गाड़ीयां, आगे न जाने की अपील

जबलपुर यश भारत।शहर में देर रात अंधमुख बायपास और गोसलपुर में अभी भी गाड़ियों को कुंभ में जाने के पहले रोका जा रहा है और सभी श्रद्धालुओं को यह समझाइश दी जा रही है कि 15 तारीख तक प्रयागराज में अपने-अपने वाहनों से प्रयागराज न जाए। वही जबलपुर के गोसलपुर से अंधमुख बायपास पर गाड़ीयां रोक दी गई है।।शुरुआत बरगी टोल व सिहोरा के मोहतरा टोलनाके से ही क्रमशः हो गई है जो रीवा के आगे चाकघाट तक लगातार जाम ही जाम की स्थितियां बताई जा रही हैं। इसके चलते आसपास रहने वाले लोगों, ग्रामीणों और रास्ते में पड़ने वाले शहर, कस्बे, गली, मोहल्लों के वाशिंदों तक को अपने घर वापस जाना मुश्किल हो गया है।

शाम 4 बजे से 20 किमी का लंबा जाम
शहर के रास्ते होकर मध्य प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही रही है. इसके चलते एक बार फिर देर रात अंधमुख बायपास पर लंबा जाम लग गया. जाम की यह स्थिति शहर के बायपासो में रविवार की शाम 4 बजे से निर्मित हुई और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. 20 किलोमीटर के लंबे जाम के चलते चाकघाट बॉर्डर और जिले के अन्य इलाकों से दूसरे वाहनों के प्रवेश में रोक लगाई गई है.
लौटाई जा रही है गोसलपुर से गाड़ीयां
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और प्रशानिक टीम अलर्ट हो गई. कलेक्टर एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके गोसलपुर पहुंच गए.और वहां से श्रद्धालुओं को लौटाया जा रहा है।महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिऐ प्रशासनिक टीम ने यात्रियों के लिए जरूरी इंतजाम किए. प्रशासनिक अधिकारियो ने बताया कि भीड़ बहुत ज्यादा है. 10 हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हैं. प्रयागराज की प्रशासनिक टीम से संपर्क बना हुआ है जैसे ही वहां से वाहन आगे रिलीज किए जा रहे हैं वैसे ही यहां से भी वाहन रिलीज किए जा रहे हैं. शहर के बरगी , अंधमुख बायपास, सिहोरा, गोसलपुर जैसी कई जगहों पर होल्डिंग एरिया में पानी और भोजन की व्यवस्था की जा रही है.”