जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत अपडेट -महाकुंभ के महाजाम को लेकर जबलपुर में देर रात अंधमुख बायपास पर गाड़ीयों का जमावड़ा, प्रशासन ने गोसलपुर व अंधमुख भेड़ाघाट बायपास से लौटाई गाड़ीयां, आगे न जाने की अपील 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारतशहर में देर रात अंधमुख बायपास और गोसलपुर में अभी भी गाड़ियों को कुंभ में जाने के पहले रोका जा रहा है और सभी श्रद्धालुओं को यह समझाइश दी जा रही है कि 15 तारीख तक प्रयागराज में अपने-अपने वाहनों से प्रयागराज न जाए। वही जबलपुर के गोसलपुर से अंधमुख बायपास पर गाड़ीयां रोक दी गई है।।शुरुआत बरगी टोल व सिहोरा के मोहतरा टोलनाके से ही क्रमशः हो गई है जो रीवा के आगे चाकघाट तक लगातार जाम ही जाम की स्थितियां बताई जा रही हैं। इसके चलते आसपास रहने वाले लोगों, ग्रामीणों और रास्ते में पड़ने वाले शहर, कस्बे, गली, मोहल्लों के वाशिंदों तक को अपने घर वापस जाना मुश्किल हो गया है।

IMG 20250209 WA0059

शाम 4 बजे से 20 किमी का लंबा जाम

शहर के रास्ते होकर मध्य प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही रही है. इसके चलते एक बार फिर देर रात अंधमुख बायपास पर लंबा जाम लग गया. जाम की यह स्थिति शहर के बायपासो में रविवार की शाम 4 बजे से निर्मित हुई और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. 20 किलोमीटर के लंबे जाम के चलते चाकघाट बॉर्डर और जिले के अन्य इलाकों से दूसरे वाहनों के प्रवेश में रोक लगाई गई है.IMG 20250209 WA0058

लौटाई जा रही है गोसलपुर से गाड़ीयां 

जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और प्रशानिक टीम अलर्ट हो गई. कलेक्टर एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके गोसलपुर पहुंच गए.और वहां से श्रद्धालुओं को लौटाया जा रहा है।महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिऐ प्रशासनिक टीम ने यात्रियों के लिए जरूरी इंतजाम किए. प्रशासनिक अधिकारियो ने बताया कि भीड़ बहुत ज्यादा है. 10 हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हैं. प्रयागराज की प्रशासनिक टीम से संपर्क बना हुआ है जैसे ही वहां से वाहन आगे रिलीज किए जा रहे हैं वैसे ही यहां से भी वाहन रिलीज किए जा रहे हैं. शहर के बरगी , अंधमुख बायपास, सिहोरा, गोसलपुर जैसी कई जगहों पर होल्डिंग एरिया में पानी और भोजन की व्यवस्था की जा रही है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button