जबलपुर, यशभारत। आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत पात्र हितग्राहियों से इलाज के नाम पर पैसा वसूलने वाले जबलपुर समेत प्रदेश के 67 अस्पतालों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इन अस्पतालों पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाते हुए 59 लाख रुपये हितग्राहियों को वापिस करने के आदेश दिए हैं।
जबलपुर के यह है अस्पताल
गौरतलब है कि जबलपुर के सुपर गैलेक्सी हॉस्पिटल, सेठ मन्नू लाल जगन्नाथ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल, जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, धरमलोक हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, समेत ग्वालियर, भोपाल , रीवा, कटनी के अस्पतालों की शिकायतों पर सीधी कार्रवाई की गई है। वहीं, सागर जिले के बहुचर्चित सागरश्री अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों से अवैध रूप से पैसा लेने के कई मामले सामने आए हैं। जिन पर हुई शिकायतों के आधार पर सरकार ने हितग्राही मरीजों से रुपया वसूलने वाले प्रदेश के नामी-गिरामी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज पर उक्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सागर श्री अस्पताल द्वारा 5 हितग्राही मरीजों से इलाज के नाम पर अवैध रूप से वसूल किए गए 6 लाख 9 हजार 538 रुपए उन्हें वापिस करने के आदेश दिए गए हैं।