यशभारत ब्रेकिंग : माता के मंदिर में शीश चढ़ाने की कोशिश, युवक ने चाकू से काटी गर्दन, हालत स्थिर

कटनी / पन्ना ( यशभारत )। जिले की धर्मपुर थाना अंतर्गत चौकी नरदहा ग्राम भखुरी अंतर्गत माता के मंदिर बिजासन में एक युवक ने चाकू से अपना शीश चढ़ाने की कोशिश की, बता दे कि युवक 9 दिन से उपवास में था पुलिस को जैसी ही सूचना लगी पुलिस ने तुरंत युवक को उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ भर्ती कराया।
पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भखुरी के ग्राम केवटपुर के निवासी राजकुमार यादव ने गांव के मंदिर विजाशं देवी के मंदिर में जा कर अपनी गर्दन को काटकर बलि देने की कोशिश की बता दे की जैसी ही जानकारी लगी पूरे गांव में सनसनी फैल गई और गांव के मंदिर में चारों तरफ से भीड़ इकट्ठा हो गई, पुलिस को जैसे ही सूचना लगी तुरंत ही पुलिस में पहुंचकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
क्षेत्रफल की दृष्टि से ग्राम भखुरी उत्तर प्रदेश की बॉर्डर से लगा हुआ गांव है और जिले से सबसे दूरस्थ ग्राम है जहां का निवासी युवक राजकुमार पिछले 9 दिनों से उपवास में था और माता की भक्ति कर रहा था और आज अचानक सुबह करीब 11:00 बजे माता के मंदिर पहुंचकर उसने चाकू की सहायता से खुद की गर्दन काटने की कोशिश की जिससे वह लहू लोहान हो गया जिससे गांव में सनसनी मच गई पुलिस को जैसे ही सूचना लगी तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
धरमपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि माता विसर्जन के समय पुलिस पार्टी गश्ती पर है और पुलिस पार्टी पास में ही मौजूद थी जैसे ही जानकारी लगी तुरंत ही मैं खुद स्वयं पहुंचकर अपनी ही गाड़ी से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया गया जहां पर उसकी हालत ठीक है उसने गर्दन चाकू से कटी थी एवं ब्लडिंग हो रही थी और युवक बात भी कर रहा था युवक चाकू से गर्दन के नार्मल टिशु ही कट सका और ब्लडिंग तेज होने लगी युवक अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

