कटनीमध्य प्रदेश
यशभारत की खबर का असर : गर्ल्स हॉस्टल के पास पुलिस गश्त बढ़ाने कलेक्टर ने लिखा एसपी को पत्र
शराब की दुकान की वजह से परेशान छात्राएं

कटनी, यशभारत। बरगवां में एलआईसी बिल्डिंग के पीछे गल्र्स हॉस्टल के पास शराब की दुकान संचालित होने के मामले को कलेक्टर अवि प्रसाद ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को लिखे गए पत्र में छात्रावास के पास पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए कहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यशभारत ने इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित की थी। बरगवां में एलआईसी बिल्डिंग के पीछे गल्र्स हॉस्टल के पास शराब की दुकान की वजह से छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर के बाद जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने छात्रावास का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर से आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा था। जिस पर कलेक्टर ने पत्र लिखकर पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए कहा है।
