जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी और नगर निगम समन्वय बनाकर करेगें जनसुविधाओं के कार्य टी.सी. कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ विद्युत कटौती के बिन्दुओं पर भी हुई सार्थक चर्चा

जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी से सौजन्य भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान महापौर श्री अन्नू ने प्रबंध संचालक से जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत कटौती, टी.सी. कनेक्शन, एवं स्ट्रीट लाइट के प्रबंधन के संबंध में सार्थक चर्चा की। जिसपर सहमति हुई कि जनसुविधाओं के लिए दोनो विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम करेगें।
महापौर ने नगर निगम के विद्युत देयकों को कम करने के संबंध में भी चर्चा करते हुए अन्य नागरिक समस्याओं से संबंधित बिन्दुओं पर भी अपने विचार रखे, जिसपर आश्वासन मिला कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा लगातार नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किये जा रहे हैं आगे भी नागरिकों को राहत प्रदान करने के संबंध में ठोस कदम उठाए जायेगें।