मौलाना साहब की अपील: पर्व को शालीनता और भाईचारे के साथ मनाकर एकता का परिचय दें
अकीदत के साथ मनाया जा रहा कुर्बानी का पर्व ईदुज्जुहा

जबलपुर यशभारत । कुर्बानी का पर्व ईदुज्जुहा शहर में अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। विशेष नमाज के दौरान शहर, प्रदेश और देश की खुशहाली लिए दुआएं की गईं। विशेष नमाज अता करने के बाद कुर्बानियां की गईं। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। साथ ही समाज के लोगों ने अपने परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों के घरों पर पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी। दावतों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहेगा। रविवार को सुबह ईदगाह कलां रानीताल में सुबह 10.30 बजे ईदुलजुला की नमाज अदा की गई। मुफ्तीए आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना हामिद अहमद सिद्दकी इस मौके पर तकरीर पेश की तथा नायबे मुफ्तीए आजम मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रजा बुर्हानी ईद की नमाज अदा कराई। इसके के अलावा अन्य मस्जिदों में भी विशेष नमाज अदा की गई।

मौलाना साहब की अपील
मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए पर्व को शालीनता और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। मुस्लिम बेदार कमेटी के मुख्तार हुसैन अंसारी, हाजी फिरोज कमाल, हाजी मकबूल अहमद रजवी, चंगेज खान अशरफी, बब्लू कुरेशी, चांद कुरेशी, जब्बार हुसैन ज़ैदी, मुबारक अली कादरी ने नगर वासियों को ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए पर्व को शालीनता और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है।
सुबह ईदगाह व मस्जिदों में अदा हुई ईद की नमाज
मुस्लिम धमाज़्वलंबियों का प्रमुख पर्व ईदुज्जुहा (बकरीद) आज परम्परागत आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर ईदगाह रानीताल में प्रात: 10.30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। श्हां मौलाना ज्याउल हक कादरी ईद की नमाज अदा कराई।
ईदगाह गोहलपुर, सदर में ईद की नमाज-
गोहलपुर स्थित वक्फ मोमिन ईदगाह मे सुबह 8 बजे पेश इमाम हाफिज मोहम्मद ताहिर ईदुज्जुहा की नमाज अदा कराया। ईदगाह सदर मे प्रात: 9 बजे ईदुज्जुहा की नमाज अदा की गई। यहां मौलाना सैय्यद बरकात अहमद कौसर रब्बानी ईद की नमाज अदा करायेंगे। गढ़ा ईदगाह में सुबह 10 बजे ईदुज्जुहा की नमाज अदा की गई। शिया समुदाय द्वारा भी सुबह ईदुज्जुहा की नमाज अदा की जायेगी।