मेडिकल स्टाफ नर्स के घर चोरी : नकदी सहित हजारों के जेवर समेट ले गए चोर

जबलपुर, यशभारत। त्यौहारी सीजन में चोर भी सक्रिय हो गए हैं। जिसके चलते चोरों ने संजीवनी नगर क्षेत्र में स्टाफ नर्स के घर को निशाना बनाया और हजारों के गहने, नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार निशा पटेल मेडिकल में स्टाफ नर्स हैं और पीएनटी कॉलोनी में किराए से रहती हैं। 1 नवंबर को वह त्यौहार मनाने अपने पैतृक गांव रायपुर चली गईं। घर की चाबी न्यू शास्त्रीनगर निवासी परिचित दुर्गेश तिवारी को देकर गई थीं। बुधवार को दुर्गेश घर देखने गया तो मुख्य गेट का ताला और कमरे का इंटरलॉक टूटा था। उसने फ ोन से निशा को इसकी जानकारी दी। अंदर कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान फैला हुआ था। टंक में रखी ज्वैलरी दो झुमके, एक कंछड़ी, चेन, मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, चार बिछिया, एटीएम कार्ड गायब थे। संजीवनी नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।