मेडिकल सुपर स्पेशलिटी का मामला विधानसभा में उठा: पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा एक्सपायरी डेट के केमिकल उपयोग हो रहे हैं जिसकी निष्पक्ष जांच हो
*सरकारी खानापूर्ति के बजाये निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर हों
कड़ी कार्यवाही – तरुण भनोत*
*जबलपुर यश भारत। पूर्व मंत्री द्वारा सुपर स्पैशलिटी अस्पताल मे एक्सपायर्ड केमिकल एवं डिस्टिल्ड वाटर के उपयोग के शिकायत पर चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा गठित जांच कमेटी से की अपील*
विदित हो कि मेडिकल कॉलेज जबलपुर के अधीन सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा मरीजों के उपचार मे एक्सपायर्ड केमिकल और डिस्टिल्ड वाटर के उपयोग होने का गंभीर मामला प्रकाश मे आया था | जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार मे पूर्व वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक श्री तरुण भनोत के द्वारा प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को इस मामले मे लिखित शिकायत कर मामले मे निष्पक्ष जांच का आग्रह किया गया था |
उल्लेखनीय है कि विधायक श्री भनोत के शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 12/12/2022 को चार सदस्यी कमेटी का गठन कर इस मामले मे जांच के आदेश दिए गए है और कमेटी को जांच कर जांच प्रतिवेदन एक माह के भीतर संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने आदेशित किया गया हैं |
विधायक श्री भनोत ने खेद प्रकट करते हुए बताया कि एक समय मेडिकल कॉलेज जबलपुर मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों मे से एक था, किन्तु पिछले दो-तीन वर्षों से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही और सरकार की उदासीनता के कारण इस कॉलेज की साख और प्रतिष्ठा दोनों पर दांव पर लगी है | उन्होंने बताया कि इसी वर्ष सुपर स्पैशलिटी प्रबंधन पर दवाई खरीदी मामले मे शासन के नियमों को ताक पर रखकर महंगे दामों पर दवाई खरीद और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लग चुका है, जिसकी जांच भी चल रही है | मरीजों के उपचार मे एक्सपायर्ड केमिकल और डिस्टिल्ड वाटर का उपयोग किया जाना मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ है | श्री भनोत ने जांच समिति से अपील की है कि जांच के नाम पर सरकारी खानापूर्ति और औपचारिकताएं करने के बजाये निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएं ताकि भविष्य मे इसकी पुनरावृत्ति ना हों |