मेडिकल सर्वेंट क्वॉटर के पास बदमाश ने पटक दिया बम : पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
जबलपुर,यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत एक बदमाश ने सोमवार की देर रात सड़क पर सुअरमार बम पटक दिया। मौके पर तेज धमाका हुआ तथा बम के अवशेष सड़क पर बिखर गए। घटना मेडिकल कालेज अस्पताल सर्वेंट क्वार्टर बड्डा दादा मैदान के समीप की है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड्डा दादा मैदान के पास सूपाताल निवासी आसू 20 वर्ष सुअरमार बम लेकर खड़ा है। वह किसी वारदात की फि राक में है तथा उसकी इस हरकत से मौके पर दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। जहां आसू हाथ में बम लिए खड़ा था। पुलिस टीम को देखते ही उसने सड़क पर एक बम पटक दिया। भागने की कोशिश पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। सड़क पर बिखरे बम के अवशेष व आसू के पास दो सुअरमार बम जब्त किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।