मेडिकल में नर्सों का हंगामा, 2 घंटे काम बंद : उप अधीक्षक डॉक्टर रिचा शर्मा नर्स से की अभद्रता! देखें.. वीडियो…
अभद्रता को लेकर नर्सों ने डीन ऑफिस में किया हंगामा
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में मंगलवार की सुबह नर्सों ने उप अधाीक्षक डॉक्टर रिचा शर्मा को निलंबित करने की मांग को लेकर डीन ऑफिस का घेराव किया। नर्सों का कहना था कि अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा की पत्नी और उपअधीक्षक डॉक्टर रिचा शर्मा अपने पद का दुरूपयोग कर रही है। नर्सों से अभद्र तरीके से इनके द्वारा बात करना आदत बन गई है। शनिवार को अधीक्षक कार्यालय में उप अधीक्षक द्वारा नर्सों एसोसिएशन की हेड से अभद्र तरीके से बात की गई इस तरह का बर्ताव उप अधीक्षक और एक डॉक्टर को शोभा नहीं देता है।
नर्स एसोसिएशन की हर्षा सक्सेना ने बताया कि सभी नर्सों ने आज मंगलवार को दो घंटे काम बंद कर डीन कार्यालय का घेराव किया गया। नर्सों का विरोध प्रदर्शन उप अधीक्षक डॉक्टर रिचा शर्मा की अभद्रता को लेकर था। श्रीमति शर्मा अपने पद का गलत इस्तेमाल कर नर्सों को अपमानित करती है। शनिवार को कार्यालय में जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉक्टर शर्मा को निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन डीन को सौंपा गया है। कार्रवाई नहीं होने पर समस्त नर्स काम बंद हड़ताल पर चली जाएगी।