मेडिकल कॉलेज छात्रों ने नर्स के बेटे से की जमकर मारपीट : छेडख़ानी के बाद हुआ बवाल, बेसवॉल के डंडे से पीटा, फाड़ दिए कपड़े
जबलपुर, यशभारत। नेताजी शुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज आए दिन सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला यहां इंटर्नशिप कर रहे छात्रों का है। जिन्हेंाने छेडख़ानी का आरोपी लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नर्स के बेटे को पहले तो बाइक से फॉलो किया और फिर धनवंतरी में दबोचकर, बेसवॉल के डंडे के साथ एकसाथ प्राणघातक हमला कर दिया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। मेडिकल के करीब पचास छात्र एकराय होकर, अकेले युवक से जमकर मारपीट कर रहे थे। यह नजारा जिसने भीदेखा तो वहीं ठिठक गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे युवक को मेडिकल के छात्रों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने दोनों ही पक्ष की शिकायतों के बाद काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
धनवंतरी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल के बार्ड नंबर दस में पदस्थ ऊषा जयशुखलाल ने बताया कि उनके बेटे संचित जयशुखलाल के साथ मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करने वाले करीब 100-50 छात्रों ने बाइक में धक्का लगने को लेकर एकराय हुए और उनके बेटे के ऊपर टूट पड़े।
कान में नहीं दे रहा सुनाई
पीडि़ता की मानें तो मारपीट में आईं चोटों के बाद उनके बेटे को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। आरोपियों ने बेसवॉल के डंडे, आदि से इतना धुना की उसके कान का पर्दा भी खराब हो गया है।
छेड़छाड़ का लगाया आरोप
वहीं, पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मेडिकल छात्रों ने मारपीट की है। दोनों ही ओर से शिकायतें प्राप्त हुईं है। लिहाजा मामला विवेचना में लिया है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।