मेडिकल कर्मचारियों की डीन को चेतावनी, आयुष्मान योजना राशि का वितरण बराबर से नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

जबलपुर, यशभारत। मप्र तृतीय वर्ग मेडिकल शाखा कर्मचारी संघ ने नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल काॅलेज के डीन पीके कसार को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि अगर आयुष्मान योजना राशि का वितरण बराबर से नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
संघ के वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ एवं लैब टेक्नीशियन संवर्ग को 5 प्रतिशत है करने हेतु शासन के सभी प्रत्रांे मंे स्पष्ट रुप से उल्लेखित है। अतः अनुरोध हैं योजना प्रारंभ होने की दिनांक से अगस्त 2020 तक का लंबित भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र दिया जाए। शासन के स्पष्ट आदेश हैं लेकिन आपके द्वारा उस राशि के 50 प्रतिशत राशि अधीक्षक के धिनस्थ पैरामेडिकल स्टाफ को देनें हेतु आपके द्वारा आदेशित कि जो कि नियम विरूद्व है। उक्त राशि समान रूप से वितरित की जाए नहीं तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य है। व्यापम के माध्यम भर्ती हुए कर्मचारियों को निम्नानुसार 70ः,80ः,90 प्रतिशत का वेतन निर्धारण शासन द्वारा किया गया जिसे निरस्त कर कर्मचारी हित में कार्रवाई की जाए। टेक््नीशियन का ग्रेड पे 2400 के स्थान पर 2800 अन्य कर्मचारी की मृत्य होने पर उनके स्थान पर, परिवार के किसी सदस्य को लैब में ही नियुक्ति की जाए। इस मौके पर रमेश उपाध्याय, घनश्याम पटेल, आशीष परोहा, अजीत, राजू मस्के,शैलेंद्र पाटिल,गुल्नाज खान,संदीप पाठक, जितेंद्र पांडे, गोपाल नेमा, संतराम मरावी, प्रशांत श्रीवास्तव, अनीता झा, अंशू प्रसाद सरदार सिंह, झामेश्वरी सिंह, राजू, राकेश,राजेश ठाकुर प्रशांत बिन्जोलिया आदि मौजूद थे।