मुफ्ती ए आजम ने घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की

जबलपुर। ईद मिलाद – उन – नबी का त्यौहार आज मंगलवार 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है । जबलपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । मंगलवार को पुलिस – प्रशासन की बड़ी परीक्षा है । शासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार घर और मोहल्ले में मनाने की अपील मुफ्ती – ए – आजम मध्यप्रदेश मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने की है । वहीं समाज के कुछ युवा इसे वर्ल्ड पीस डे के रूप में मना रहे हैं । मुफ्ती – ए – आजम ने शहर और प्रदेशवासियों को मिलाद – उन – नबी की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए इस बार त्यौहारों को मनाने के लिये पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ ज्यादा छूटें मिली हैं । इन छूटों को ध्यान में रखकर ही हमें ईद मिलाद – उन – नबी का त्यौहार मनाना होगा । हम इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ अपने घर और मोहल्ले में मनाएंगे । अकीदत और मुहब्बत का इजहार करें । एक दूसरे को मुबारकबाद दें , लेकिन कहीं भी जलस की शक्ल में न निकलें ।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम उधर , पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए हैं । सभी थाना प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । मंगलवार सुबह 4 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा । सुबह 6 बजे नमाज होती है । वहीं दोपहर बाद वे उत्साह के साथ त्यौहार को मनाएंगे । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ईद – मिलाद – उन – नबी की बधाई देते हुए शासन के निर्देशानुसार घर , गली व मोहल्लों में मनाने की अपील की है । किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है । वहीं रात 9.15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया ।