
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर 1.20 पर सागर आए। उनका हेलिकॉप्टर पुलिस ग्राउंड के हेलिपैड पर लैंड हुआ। मुख्यमंत्री ने लाखा बंजारा झील के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी सीईओ से बोले भाग कहां रहे हो, यहां आकर बताओ…। सीएम सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा करने गई समय सीमा तय की गई है। अफसरों के सामने ठेकेदारों से कहा कि यदि काम की गुणवत्ता में लापरवाही बरती तो ठेकेदारों के साथ अफसरों को भी भुगतना पड़ेगा। इसलिए काम समय पर पूरा करें।
मुख्यमंत्री के आने से पहले कुछ कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे। पुलिस ने जब उन्हें हिरासत में लिया तो उन्होंने काले गुब्बारे उड़ाए।