जबलपुरमध्य प्रदेश

मिशन नेत्र ज्योति से दृष्टि है तो सृष्टि है के सपने होंगे साकार : स्कूलों में बच्चों और शिविरों में नागरिकों का  किया जायेगा नेत्र परीक्षण

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडला|प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट दृष्टि है तो सृष्टि है के माध्यम से जिले के बच्चों और नागरिकों के नेत्र परीक्षण कर उनका उपचार किया जायेगा। इसके लिए स्कूलों में बच्चों और शिविरों में नागरिकों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने नेत्र परीक्षण के लिए लगाए जाने वाले शिविरों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

जिससे सभी बच्चों और नागरिकों का नेत्र परीक्षण हो सके और उन्हें मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट का लाभ मिल सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत और सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी नागरिकों को स्वस्थ रखना चाहते हैं। नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। जिससे देश के नागरिक निरोग व स्वस्थ रह सकें।

मैदानी अमले को सौंपी जिम्मेदारी 

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट योजना को सफल बनाने के लिए आयोजित शिविरों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिससे इस योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बच्चों और नागरिकों के आंखों का परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। जिससे इस योजना के लाभ से कोई भी बच्चे या नागरिक वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में सिकलसेल एवं एनीमिया की जांच कर पीडि़त नागरिकों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट योजना में मैदानी अमले को भी जिम्मेदारी सौंपकर उनका टारगेट निश्चित किया जाए। जिससे वे शिविर के लिए सभी नागरिकों को आमंत्रित कर उनके आँखों की जांच करा सकें।

सीएचओ और एएनएम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दृष्टि दोष का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग हेतु मंडला जिले का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों और नागरिकों की आँखों की जांच के उपरांत चश्मे का वितरण किया जाएगा। इस कार्ययोजना में 6 से 18 वर्ष आयु के बच्चे और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की आंखों की जांच कराई जाएगी। शासकीय, अशासकीय स्कूल के बच्चों और नागरिकों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के नेत्रों की जांच स्कूलों में और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यस्कों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सामुदायिक स्तर पर शिविर लगाकर नेत्र परीक्षण किया जाएगा।

 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ और एएनएम के द्वारा सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को स्क्रीनिंग की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार तथा हाट बाजारों में भी नेत्र विशेषज्ञ सहायकों के द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्तर पर जांच के लिए शैक्षिक संगठन, गैर सरकारी संगठन सहित जिला एवं जनपद स्तर पर वृहद नेत्र स्क्रीनिंग शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu