मध्य प्रदेश
मित्तल कालोनी में नवनिर्मित मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां तेज, 15 से 19 जनवरी तक होगा आयोजन

कटनी। मित्तल इन्क्लेव कालोनी में नवनिर्मित पुण्यधाम मन्दिर की पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 15 से 19 जनवरी तक श्री सीतावल्लभ शरण जू महाराज बड़ा अखाड़ा मैहर के पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पुण्यधाम मन्दिर समिति ने यशभारत को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 15 जनवरी को सुबह 8 बजे पंचांग पूजन से होगी। इसी दिन शाम 5 बजे से कालोनी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी तरह 16, 17 एवंब18 जनवरी को सर्व देव पूजन, हवन, सदगुरु देव महाराज के प्रवचन एवं 19 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्ण आहुति, पूज्य झूलेलाल जी के बहराणा साहब की पूजा , कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति ने शहर के समस्त धर्मप्रिय नागरिकों से आयोजन में पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
