जबलपुरमध्य प्रदेश

मासूम बच्चे की बचा लीजिए जान, इसे चाहिए आपका दान, जिससे शुरू हो सकेगा इलाज, आ सकेगी उसके चेहरे पे मुस्कान…

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। एक मासूम जन्म से ही तरह-तरह की बीमारी की चपेट में आ जाने से जिंदगी को जीने की जंग लड़ रहा है, परिवार भी इस वजह से जिंदगी के कठिन दौर से गुजर रहा है, अपने मासूम बेटे का जीवन बचाने के लिए बच्चे के माता-पिता हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने बच्चे के इलाज के लिए अपना सबकुछ लुटा चुके हैं। दो वर्षीय मासूम रूद्रांश वथाव गले की दुर्लभ बीमारी सबग्लोटिक स्टेनोसिस से पीडि़त है, जिससे बच्चा न तो सांस ले पाता है और न ही बोल पाता है, इस बीमारी के उपचार के लिए परिजनों के अनुसार 12 लाख रूपये से अधिक का खर्चा आना है, जिसके लिए उन्होंने सभी से मदद की गुहार लगाई है।

मासूम रूद्रांश वथाव के पिता आकाश वथाव ने बताया कि वह अधारताल के संजय नगर के निवासी है, वह निजी रूप से शिक्षक का काम करके अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को गले की दुर्लभ बीमारी सबग्लोटिक स्टेनोसिस है, जिसके कारण उसकी श्वांस नली बाधित है और वह सामान्य व्यक्ति की तरह मुहं व नाक से सांस नहीं ले पाता है। चिकित्सकों ने उसके गले के नीचे एक छेद किया है और उसमें एक कृत्रिम नली डाली है, जिसे ट्रेकीर्योस्टमी कहते हैं। जिसके माध्यम से वह मासूम सांस ले पाता है। उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है, इस वजह से वह अपने मासूम का इलाज करवाने में अस्मर्थ हैं, जिसकी लिए उन्होंने सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन, नागरिकों सहित अन्य से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उनका बच्चा अन्य बच्चों की तरह स्वस्थ्य होकर खेलकूद व पढ़ाई कर सके।

मदद दाता इस प्रकार बच्चे की कर सकते हैं मदद
————————————-
सबग्लोटिक स्टेनोसिस बीमारी से पीडि़त रुद्रांश वथाव की मदद करने वाले उनके संजय नगर पॉवर हाउस के अधारताल जबलपुर में पहुंचकर मदद कर सकते हैं या फिर उनके भारतीय स्टेट बैंक खाता धारक का आकाश कुमार वथाव, खाता क्रमांक 32301468460, सीआईएफ नम्बर 86317584454, आईएफएससी कोड एसबीआईएन0006038 पर मदद राशि पहुंचा सकते हैं। वहीं बच्चे की मदद के लिए पेटीएम व वाट्सएप नम्बर 8871332635 या गूगल पे 7000653316 पर भी मदद कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button