मारपीट कर मोबाइल और पैसों की लूट : पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा….. खुल सकते हैं बड़े राज

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले की छपारा पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनसे लूट की सामग्री और वाहन जप्त किये हैं।छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जेतवर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी रामदास इरपाचे पिता धनाराम इरपाचे उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना आदेगाँव जिला सिवनी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 15.4.2025 को रात करीबन 11.30 बजे तहसील कार्यालय के आगे कृषि फार्म के पास एक मोटर सायकल में आये अज्ञात चार व्यक्तियों व्दारा प्रार्थी एवं उसके साथियों के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर तीन नग इनफिनिक्स, रेडमी एवं आईटेल कंपनी के एंड्रायड मोबाईल नगदी 650 रू. पर्स आधार कार्ड,पेन कार्ड एवं इंडीयन बैंक का एटीएम कार्ड डरा धमका कर लूट लिये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
संदेही शेख वकील उर्फ वकालत,शेख नासिब उर्फ शेख नसीम,अभिषेक श्रीवास्तव,सत्यम गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने जुर्म स्वीकार किया है।आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मसरूका एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियो गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी-
1.शेख वकील उर्फ वकालत पिता शेख मकबूल मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम संजय कालोनी छपारा थाना छपारा जिला सिवनी
2.शेख नासिब उर्फ शेख नसीम पिता शेख मकबूल मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी संजय कालोनी छपारा थाना छपारा जिला सिवनी
3.अभिषेक श्रीवास्तव पिता पंकज श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गोकलपुर थाना छपारा
4.सत्यम गौतम पिता पंजीलाल गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी संजय कालोनी छपारा थाना छपारा
जप्त सामग्री:-
तीन नग इनफिनिक्स, रेडमी एवं आईटेल कंपनी के एंड्रायड मोबाईल नगदी 650 रू. पर्स आधार कार्ड,पेन कार्ड एवं इंडीयन बैंक का एटीएम कार्ड एवं मोटर सायकल
कार्यवाही में ये रहे शामिल:- निरीक्षक खेमेन्द्र कुमार जैतवार, सउनि प्रेमनारायण सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक जयसिंह बघेल, आरक्षक अकलेश डहरवाल, रतिभानशा इवनाती, सैनिक मिन्तुराम भलावी, डायल 100 पायलेट शनि ठाकुर।