मानूसन की विदाई सामान्य से 35 फीसद कम बारिश
जबलपुर, । मानसून की विदाई हो गई है। इस बार अल्प वर्षा के कारण मौसम के मिजाज भी झुलसाने वाले बने हुए हैं। मानसून सीजन 1जून से 30 ङ्क्षसतंबर तक रहता है। इस बार कुल 623.8 मिलीमीटर यानी 24.6 इंच ही बारिया हुई है जो सामान्य ये 35 प्रतिशत कम है। जबकि पिछले मानसून सीजन में आज के दिन तक 1082.4 मिलीमीटर यानी 43 इंच बारिश हो चुकी थी। जबलपुर में मानसून सीजन में 52 इंच तक बारिश का रिकार्ड रहा है। अभी झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनो हुआ जिससे पूर्वी मप्र में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल क्ंवार की तेज धूप अब लोगों को झुलसा रही है।
दिन निकलते ही सूरज के साथ तपन की सिलसिला शुरू हो जाता है। आज से अक्टूबर माह लग गया है लेकिन रात में वातावरण में ठंडक नहीं घुल रही है। पारा भी 32 से उछल कर 33.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। हालांकि मौसम विभाग अब भी नए सिस्टम को देखते हुए अगले 24 घंटे के दौरान धूप, बादल के बीच जबलपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबादी की संभावना जता रहा है। विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थमा हुआ है। कभी-कभार जरूर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। फिर दिन में तेज धूप और उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।
मौसम के मिजाज कभी सर्द तो कभी गरम हो रहे हैं। जिसके कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। अधिकांश लोग सर्दी-जुकाम, खांसी की समस्या से बता रहे हैं। अस्पताल से लेकर मेडिकल दुकानों में सर्दी-जुकाम, खांसी के मरीज दवाएं लेने कतार में देखे जा रहे हैं।