WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
देश

मानसून की तैयारी : महापौर ने जलभराव वाले क्षेत्रों का लिया जायजा, कच्ची नालियां खोदकर पानी निकासी के इंतजाम करने के निर्देश

कटनी, यशभारत। वर्षा ऋतु के दौरान अत्यधिक वर्षा होने से नगर के संभावित जलभराव वाले स्थलों का बुधवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निर्माण अनुभाग के उपयंत्री और स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षकों की मौजूदगी में जायजा लेकर समय रहते जल निकासी के आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि समय रहते जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों मंे कच्ची नालियों का निर्माण कर उन्हे मुख्य नालों से जोड़ दिया जायेगा जो काफी हद तक अतिवर्षा के दौरान जल भराव की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती रागिनी मनोज गुप्ता और सीमा श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय नागरिकों की भी मौजूद रहीं।

जलभराव वाले क्षेत्रों का करें चिन्हांकन

महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय नागरिको के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की शिव धाम कालोनी के पीछे एवं राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित साईं पुरम कालोनी, पवनपुरी कॉलोनी आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए आस पास होने वाले संभावित जलभराव की स्थिति की जानकारी नागरिकों से ली। बताया गया कि नाले का रास्ता बंद कर दिये जाने के कारण विगत वर्ष अतिवर्षा के दौरान उक्त स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में तीन से चार फिट तक वर्षा जल एकत्रित हो जाने से नागरिकों को मुसीबतों का समना करना पड़ा था। जिसपर महापौर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व संवेदनशील जलभराव वाले क्षेत्रों का चिन्हांकन कर जे.सी.बी मशीन से कच्ची नाली का निर्माण करें एवं आवश्यकतानुसार डोले आदि का प्रयोग कर मुख्य नालों से जोडते हुए जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा स्थलों में संभावित जलभराव की स्थिति का आकलन किया जाकर नाला-नालियों की नियमित सफाई, जल निकासी मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं तकनीकी उपायों की समयबद्ध पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को भी संज्ञान में लिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा सहित स्थानीय नागरिकगण राजेश मिश्रा संजय वैश्य सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।Screenshot 20250604 174659 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button