मात्र 1 दिन के इलाज का बिल 90 हजार कलेक्टर ने हस्तक्षेप किया तो 60 हजार घटा दिए

जबलपुर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू किए गया केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सएप नम्बर 75879 70500 जबलपुर ही नहीं
आसपास के जिलों से जबलपुर आने वालों के लिए मददगार साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला यहां उस समय सामने आया जब पड़ोसी जिले नरसिंहपुर की गाडरवारा तहसील से आए गरीब परिवार के मरीज के उपचार का मात्र एक दिन का बिल माढ़ोताल स्थित संस्कारधानी अस्पताल ने 90 हजार रुपए से भी ज्यादा का बना कर वेंटिलेटर पर चल रहे मरीज को मेडिकल ले जाने कह दिया। कलेक्टर का हस्तक्षेप हुआ तो अस्पताल प्रबंधन के कसबल ढीले पड़ गए। बताया जाता है कि पयोजेनिक मेनिनजाइटिस नामक बीमारी से त्रस्त 20 वर्षीय ललित सराठे के परिजनों की बिल देख कर ही पैरों तले जमीन खिसक गई। काफी मिन्नत के बावजूद अस्पताल प्रबंधन राशि घटाने तैयार नहीं हुआ। इसी बीच किसी शुभचिंतक ने मरीज की बहन को केयर बाय कलेक्टर पर सम्पर्क करने कहा। मामला जैसे ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के संज्ञान में आया उन्होने सीएचएमओ डॉ. रत्नेश कुररिया को अस्पतालों की निगरानी कर रहे नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंक दुबे को अस्पताल प्रबंधन से सम्पर्क करने कहा। प्रियंक ने जब बिलों की जांच पड़ताल की तो अनाप-शनाप बिलिंग के लिए अस्पताल प्रबंधन की क्लास ले डाली। इसका नतीजा यह हुआ कि एक झटके में अस्पताल वालों ने 60 हजार रुपए बिल घटा दिया उधर जिला प्रशासन ने मरीज को मेडिकल अस्पताल में शिफ्ट करा दिया।